


राज्य सरकार ने दीपावली के मौके पर राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए उनके महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके साथ ही राज्य कर्मचारियों का डीए अब 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगा। यह फैसला केंद्र सरकार द्वारा 16 अक्टूबर को केंद्र कर्मचारियों के लिए डीए में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद लिया गया है।
इस बढ़े हुए डीए का भुगतान कर्मचारियों को नवंबर के वेतन से किया जाएगा। वहीं, 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक के एरियर की राशि कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा की जाएगी। वित्त विभाग ने 24 अक्टूबर को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
