कोटगेट थाना क्षेत्र के बाबु हेरीटेज गली में 20 वर्षीय युवक का शव मिलने की खबर सामने आयी है। युवक ने एक पुराने खंडर में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतक भगवान राम के बड़े भाई प्रभुदयाल प्रजापत ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रभुदयाल ने बताया कि उसके छोटे भाई भगवान राम ने गली के सामने बने खंडहर में आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया और परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

