राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटालों और अनियमितताओं को लेकर एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। हाल ही में ईओ (एक्जीक्यूटिव ऑफिसर) भर्ती परीक्षा में पेपर खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है। इसी संदर्भ में एसओजी ने आज राजस्थान के विभिन्न जिलों में बड़े स्तर पर छापेमारी की है।
बीकानेर में भी एसओजी की टीम ने नौ स्थानों पर छापेमारी करते हुए कई लोगों को डिटेन किया है। इन सभी से शहर के एक पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि हाल ही में आयोजित हुई ईओ भर्ती परीक्षा में पेपर की खरीद-फरोख्त की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है, जबकि इस परीक्षा का परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ है।
इस छापेमारी का नेतृत्व एसओजी के एडीजी वीके सिंह और डीआईजी पारिस देशमुख के निर्देशन में किया जा रहा है, जबकि बीकानेर में इस कार्रवाई की कमान एडीशनल एसपी सुनील कुमार संभाल रहे हैं। फिलहाल, डिटेन किए गए लोगों से पूछताछ जारी है, और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

