दीपावली के मद्देनजर बीकानेर शहर में सफाई, सड़क मरम्मत, और सौंदर्यीकरण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को नगर निगम, यूआईटी, और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस पर जोर दिया।
उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई 90 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत का कार्य नगर निगम ने पूरा करवा लिया है। बीकानेर के पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में तीन-तीन करोड़ की लागत से पेंचवर्क कार्य दीपावली से पहले पूरे कर दिए जाएंगे। कुल 48 पेंचवर्क कार्यों में से 38 पहले ही पूर्ण हो चुके हैं, और नगर विकास न्यास द्वारा मरम्मत योग्य 35 किलोमीटर सड़कों में से 21.62 किमी सड़कों की मरम्मत हो चुकी है। बाकी कार्य अगले सप्ताह के भीतर पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य निर्देश और कार्य:
- नालों की सफाई साल में कम से कम दो बार होनी चाहिए, मानसून से पहले और दिसंबर में।
- सोक पिट निर्माण नॉर्म्स के अनुसार नई सड़कों और सर्किल्स में किया जाए।
- पेंटिंग और सौंदर्यीकरण: सार्वजनिक दीवारों पर पेंटिंग और मुख्य मार्गों पर पौधारोपण एवं पार्कों के रखरखाव के कार्य मिशन मोड में हों।
- अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा, जहां निगम और न्यास अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण चिन्हित करेंगे।
स्वच्छता और सीवरेज की व्यवस्था: जिला कलक्टर ने कहा कि मिठाई निर्माता और होटल संचालक चाशनी को किसी भी स्थिति में सीवरेज में नहीं डालें। इसके लिए विशेष चेम्बर बनाए जाएं और उनकी नियमित सफाई हो। आमजन से भी आह्वान किया गया कि सीवरेज लाइन में कोई भी अवांछित वस्तु न डालें जिससे यह चॉक हो जाए।
- Advertisement -
गंदगी करने वालों पर कार्यवाही: गोबर और अन्य गंदगी फैलाने वाले पशुपालकों को पहले ही नोटिस दिए जा चुके हैं। भविष्य में ऐसा करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा, अवैध होर्डिंग्स को हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, नगर विकास न्यास सचिव डॉ. अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता पंकज यादव, और अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

