दीपावली पूर्व अत्यावश्यक लाइन/फीडर रखरखाव और पेड़ों की कटाई-छंटाई के कारण शुक्रवार, 18 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक निम्नलिखित स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी:
विभाग के अनुसार, रामदेव मंदिर, विवेक बाल निकेतन स्कूल, गायत्री मंदिर, गोकुल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम, ईदगाह बाड़ी (अंदर-बाहर), गीता रामायण स्कूल, बेसिक कॉलेज, गेरू लाल विहार, मुंदड़ा चौक, गोपी नाथ भवन, लखोटिया का चौक, साले की होली, पीएचईडी, बेनीसर बारी, राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल, चेतनानंद रोड, जोशी टेंट हाउस, हर्षोलाई बड़ा गवाड़, काशनंदी, नथानियों की सराय, मोहता चौक, सब्जी मंडी, राजीव गांधी मार्ग, बाबु प्लाजा, अणचाबाई अस्पताल, भुजिया बाजार, नया कुआं, रागंड़ी चौक, जैल वेल, मटका गली, आबकारी ऑफिस, गुरूनानक मार्केट, लाभूजी कटला, सुखलेचा कटला, गोगा गेट, लाल गुफा, और अन्य क्षेत्रों में विद्युत बाधित रहेगी।
सायं 4 से 6 बजे तक आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, कृषि मंडी, सागर होटल, उर्मुल डेयरी, लालगढ़ पैलेस, और समता नगर के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
प्रातः 6 बजे से 10:30 बजे तक के.ई.म. रोड डीटीआर-1 और प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक सैटेलाइट अस्पताल, चौखुटी फ्लाईओवर, पारिक चौक, और सुजानदेसर गांव जैसे क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
- Advertisement -
इस अवधि के दौरान, सभी संबंधित स्थानों के निवासियों और व्यवसायिक संस्थानों को असुविधा से बचने के लिए तैयारी करने की सलाह दी जाती है।

