छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कांस्टेबल तालिब की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या के बाद इलाके में बवाल मच गया है। घटना से आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया और वहां पहुंचे एसडीएम जगन्नाथ वर्मा को भी दौड़ा लिया, जिनकी जान बचाकर उन्होंने और उनके सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हत्या की यह दर्दनाक वारदात प्रधान आरक्षक तालिब की 32 वर्षीय पत्नी और 11 साल की बेटी के साथ घटी, जिसमें आरोपी कुलदीप साहू ने दोनों की हत्या कर शवों को घर से लगभग दो किलोमीटर दूर फेंक दिया। घटना की जांच जारी है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।
मामला तब और बिगड़ा जब रविवार शाम को प्रधान आरक्षक तालिब और आरक्षक घनश्याम सोनवानी चौपाटी पर खड़े थे, और अचानक कुलदीप ने बिरयानी सेंटर से गर्म तेल उठाकर घनश्याम पर फेंक दिया। गंभीर रूप से झुलसे आरक्षक घनश्याम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इस हमले के बाद, पुलिस को शक है कि कुलदीप सीधे तालिब के घर पहुंचा और वहां से उसकी पत्नी और बेटी को जबरन उठा ले गया। धारदार हथियार से हत्या कर दोनों के शवों को दूर फेंक दिया।
- Advertisement -
आरोपी कुलदीप पुलिस की कार्रवाई से नाराज था, क्योंकि उसके भाई संदीप को छत से धक्का देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा, जिला बदर हो चुके कुलदीप के चाचा के खिलाफ की गई कार्रवाई ने भी उसकी नाराजगी को और बढ़ा दिया था।
पुलिस ने आरोपी कुलदीप की तलाश तेज कर दी है, और उसका एक वाहन लटोरी के पास से बरामद किया गया है।

