


बालाघाट जिले में नक्सलियों के खात्मे के लिए सर्चिंग अभियान में लगे सीआरपीएफ जवानों का वाहन रविवार सुबह बिरसा थाना क्षेत्र के हर्रानाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 1 जवान की मौत हो गई है, जबकि 4 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा 13 अक्टूबर की सुबह करीब 6 बजे हुआ। बिरसा थाना क्षेत्र की नक्सल प्रभावित पुलिस चौकी मछुरदा में तैनात सीआरपीएफ 7 पीएनटी कंपनी के जवान बुलेरो वाहन से कम्यूनिकेशन के लिए निकले थे। वाहन में कुल 5 जवान सवार थे।

हादसे के दौरान, पाथरी से सुंदरवाही के बीच बिटोड़ी हर्रानाला के मोड़ पर जवानों का वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया। इस दुर्घटना में वाहन में सवार आरक्षक टिकेश्वर (22) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य घायल जवानों में एएसआई यदुनंदन पासवान (57), इंस्पेक्टर उमेश (30), एएसआई बिरजू (44) और राकेश (30) शामिल हैं।