


शुक्रवार रात तमिलनाडु में एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस (12578) तिरुवल्लूर के पास कवारप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस टक्कर के बाद ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कुछ डिब्बों में आग भी लग गई। हादसे में कुछ यात्रियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। रेलवे अधिकारियों और राहत दलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है, और एनडीआरएफ की टीमें भी भेजी जा चुकी हैं।
दक्षिणी रेलवे के मुताबिक, हादसा रात 8:30 बजे हुआ, और प्राथमिक रिपोर्ट में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, हालांकि कुछ यात्री घायल हुए हैं। मेडिकल रिलीफ वैन और अन्य बचाव दल चेन्नई सेंट्रल से रवाना हो चुके हैं। 90 प्रतिशत से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, और बाकी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
रेलवे हेल्पलाइन नंबर:

- समस्तीपुर: 06274-232131, 8102918840
- दरभंगा: 06272-234131, 8210335395
- दानापुर: 9031069105, 9031021352
- पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन: 7525039558, 8081212134
- बरौनी: 8252912043
- चेन्नई कंट्रोल: 044-25330952, 044-25330953
मुख्यमंत्री स्टालिन का निर्देश: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों से यात्रियों के लिए चिकित्सा सुविधाएं और सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।