नापासर थाना क्षेत्र के नापासर-गुसाईंसर रोड पर 9 अक्टूबर को एक दुखद सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। महेन्द्र सोनी, जो मांगीलाल सोनी के पुत्र थे, देशनोक में करणी माता के दर्शन कर अपने गांव वापस जा रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी गाड़ी के सामने नीलगाय आ गई, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर फिसल गई। गंभीर चोटें लगने से महेन्द्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई अशोक सोनी ने मर्ग दर्ज करवाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

