


रणथंभौर नेशनल पार्क में आज पर्यटकों की किस्मत चमक गई जब सुबह-सुबह ही उन्हें बाघिन सुल्ताना का दीदार हो गया। गणेश धाम से एंट्री करते ही, रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर गेट के पास सुल्ताना की चहल-कदमी ने पर्यटकों को हैरान कर दिया।
टाइगर को देखने के लिए घंटों जंगल की सैर करने वाले पर्यटकों के लिए यह अद्भुत नजारा था। बाघिन सुल्ताना को सड़क किनारे चलते देख पर्यटक वाहनों की कतारें लग गईं। हर कोई अपने कैमरे में सुल्ताना की तस्वीरें और वीडियो कैद करने में जुट गया। इस नायाब मौका मिलने से हर कोई उत्साहित था।
यह दृश्य रणथंभौर के जोन नंबर पांच से सिंह द्वार की ओर बढ़ते हुए दिखाई दिया, जब सुल्ताना ने मुख्य सड़क पर कुछ समय के लिए चहल-कदमी की। श्रद्धालु और पर्यटक, जो त्रिनेत्र गणेश मंदिर की ओर जा रहे थे, सड़क पर रुककर इस दुर्लभ दृश्य का आनंद लेते नजर आए। थोड़ी देर के लिए वहां वाहनों की हलचल भी बढ़ गई।

जैसे ही वन विभाग की टीम को इस बात की सूचना मिली, उन्होंने पर्यटकों को सुरक्षा के लिए दूर हटाया। लगभग 15-20 मिनट तक बाघिन सड़क किनारे चहलकदमी करती रही, जिससे पर्यटकों को उसे निहारने और फोटो खींचने का भरपूर मौका मिला। इसके बाद सुल्ताना ने जोन नंबर पांच की ओर रुख कर लिया, और पार्क में शांति बहाल हो गई।