


शालीमार स्कीम में चोरी के इरादे से घुसे बदमाशों ने चौकीदार पर चाकू से हमला किया, पुलिस की लापरवाही पर लोगों का रोष
अलवर के पॉश इलाके शालीमार स्कीम में चोरी करने आए दो-तीन युवकों ने निर्माणाधीन मकान के चौकीदार को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के समय चौकीदार जाग गया, जिससे बदमाशों ने उसे चाकू से वार कर घायल कर दिया।
- Advertisement -
घटना के बाद चौकीदार की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग और मकान मालिक मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन जब पुलिस को सूचित किया गया, तो वो मौके पर काफी देर तक नहीं पहुंची।

पड़ोसी लोगों ने घायल चौकीदार को पहले सदर थाने ले जाया, लेकिन वहां से कहा गया कि यह उनके क्षेत्र का मामला नहीं है। इसके बाद शिवाजी पार्क थाना पुलिस को शिकायत दी गई, लेकिन उनकी भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र उर्फ जीतू ने बताया कि शालीमार स्कीम में चोरियों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में उनके मकान में भी चोरी हुई थी। कॉलोनी के निवासी भगवान ने कहा कि चोरियों में बढ़ोतरी के साथ अब चौकीदारों पर हमलों की घटनाएं भी बढ़ गई हैं।
कॉलोनी के लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और वन मंत्री संजय शर्मा को पूरी स्थिति से अवगत कराएंगे।