लूणकरणसर के एक व्यक्ति को व्हाट्सएप कॉल के जरिए 50 लाख की फिरौती की धमकी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। फोन करने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा बताते हुए धमकी दी। अभय राज बाफना नामक व्यक्ति ने लूणकरणसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया कि 30 सितंबर की शाम उसे एक व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें 50 लाख रुपये की मांग की गई।
कॉल करने वाले ने कहा कि उसके पास अभय का नंबर सरदारशहर के सुनील पारीक से मिला है और उसने सीधे-सीधे 50 लाख रुपये देने का आदेश दिया। धमकी में यह भी कहा गया कि अगर रकम नहीं दी गई, तो अभय और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। अगले दिन भी अभय को फिर एक कॉल आया, जिसमें फिरौती देने का दबाव बढ़ाते हुए कहा गया कि उनके पास पैसे निकलवाने के बहुत तरीके हैं।
- Advertisement -
इस घटना के बाद बाफना परिवार बेहद डरा हुआ है और अभय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि अभय और सुनील पारीक के बीच एक पुराना लेनदेन का विवाद भी चल रहा है, जिसका मुकदमा सरदारशहर थाने में पहले से दर्ज है।

