बीकानेर। तबादलों की प्रक्रिया तेज हो रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों और आरएएस अधिकारियों के बाद अब उप पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक ने नए आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत 155 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
आदेश के अनुसार, अमरजीत सिंह चावला को अनूपगढ़ से खाजूवाला, अली मोहम्मद को नागौर से डिस्कॉम में उप पुलिस अधीक्षक बीकानेर, शंकरलाल को सिरोही से आरएसी बीकानेर, संजय कुमार शर्मा को जयपुर से आरएसी बीकानेर, और प्रदीप गोयल को जयपुर ग्रामीण से बीकानेर में उप पुलिस अधीक्षक यातायात नियुक्त किया गया है।

