बीकानेर में बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। देर रात तक खुली शराब की दुकानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए सभी थाना अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि रात आठ बजे के बाद किसी भी क्षेत्र में शराब बिक्री की सूचना मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, लूणकरनसर विधायक और मंत्री सुमित गोदारा ने बीकानेर में अपराधों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से रात 11 बजे के बाद सभी दुकानें और ढाबे बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।
कोटगेट, जयनारायण व्यास कॉलोनी और सदर थाना क्षेत्रों में इन आदेशों का सख्ती से पालन करते हुए दुकानें रात 11 बजे के बाद बंद करवाई जा रही हैं। लेकिन नयाशहर और कोतवाली थाना क्षेत्रों में इन आदेशों का पालन नहीं होता दिख रहा है, जहां पूरी रात दुकानें खुली रहती हैं और बाहरी इलाके के अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है।
देर रात तक खुले रहने वाली खाने-पीने और चाय-पान की दुकानों के कारण चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है। कुछ दुकानें तो रात तीन बजे तक खुली रहती हैं। पुलिस गश्त के दौरान भी इन दुकानों पर रुककर चाय-नाश्ता करती नजर आती है, लेकिन दुकानों को बंद करने के निर्देश नहीं देती, जिससे दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं।
कोतवाली क्षेत्र में कई जगह ऐसी हैं, जहां पूरी रात दुकानें खुली रहती हैं, और पुलिस गश्त के बावजूद इन पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस भी रात भर दुकानों को खुला रखने में सहमत है, जो मंत्री के आदेशों की अवहेलना करने जैसा है।
- Advertisement -
पुलिस अधीक्षक ने अपने निर्देशों में यह भी कहा है कि देर रात बेवजह घूमने वालों पर रोक लगाई जाए और जुआ-सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

