बीकानेर से लालगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरियों के नट-बोल्ट को खोलने का प्रयास किया गया, जिससे सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया। कुछ बदमाशों ने फिश प्लेट के स्क्रू निकाल दिए थे। लेकिन इस हरकत की भनक nearby युवकों को लगी, जिन्होंने तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचकर बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया।
युवकों ने भागते समय खोए गए स्क्रू को फिर से जोड़ने का काम किया। घटना के बाद रेलवे पुलिस को सूचित किया गया। अब यह पता लगाया जा रहा है कि पटरियों के साथ छेड़छाड़ किसी साजिश के तहत की गई थी या यह सिर्फ लोहे की चोरी की नीयत थी।
यह घटना रविवार शाम करीब छह बजे चौखूंटी क्षेत्र में हुई। मौके पर पहुंचे रोहिताश्व बिस्सा ने बताया कि तीन युवकों ने फिश प्लेट के स्क्रू खोले, जिन्हें जब आसपास के सजग युवकों ने देखा, तो उन्होंने उन्हें ललकारा, जिससे वे भाग निकले।
इसके बाद, लालगढ़ रेलवे स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) थाना प्रभारी उषा निरंकारी भी घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों से बदमाशों के बारे में पूछताछ की, लेकिन देर रात तक उनकी पहचान नहीं हो पाई। स्थानीय लोग इसे एक संभावित रेल हादसे की साजिश मान रहे हैं, जबकि आरपीएफ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -

