


जयपुर। राजस्थान के सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, जिससे राज्यभर में लगभग 1.43 करोड़ कनेक्शनधारियों को फायदा मिलेगा। इस विशाल परियोजना पर लगभग 14,037 करोड़ रुपये की लागत आएगी, और इसके तहत पुराने बिजली मीटर पूरी तरह से हटा दिए जाएंगे।
इस स्मार्ट मीटर परियोजना को 27 महीनों के भीतर पूरा करना होगा ताकि केंद्र सरकार से मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठाया जा सके। स्मार्ट मीटर की एक खासियत यह होगी कि उपभोक्ताओं को पोस्टपेड और प्रीपेड, दोनों तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्री-पेड सुविधा के तहत उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार रिचार्ज कर सकेंगे, और ऐसे ग्राहकों को 15 पैसे प्रति यूनिट की छूट भी मिलेगी। साथ ही, उपभोक्ता अपने स्मार्ट मीटर को कहीं से भी रिमोट कंट्रोल के जरिए मॉनिटर कर सकेंगे।
प्रमुख डिस्कॉम्स में स्मार्ट मीटर की योजना:

- जयपुर: 47.63 लाख मीटर, 3138 करोड़ रुपये की लागत
- अजमेर: 54.32 लाख मीटर, 3663 करोड़ रुपये की लागत
- जोधपुर: 40.80 लाख मीटर, 2877 करोड़ रुपये की लागत
गौरतलब है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान 5.30 लाख स्मार्ट मीटर पहले से ही प्रयोग के तौर पर लगाए जा चुके थे।