


अवैध बजरी भंडारण पर पुलिस का बड़ा कदम: 800 टन बजरी जब्त
पुलिस द्वारा अवैध बजरी भंडारण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में केकड़ी जिले के मीणों का नयागांव से 800 टन बजरी का स्टॉक जब्त किया गया। यह संयुक्त अभियान पुलिस और खनन विभाग द्वारा चलाया गया, जिससे बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया।
सदर थाना पुलिस और खनन विभाग की टीम ने शुक्रवार को मीणों का नयागांव में अवैध बजरी खनन और भंडारण के खिलाफ ठोस कदम उठाते हुए 800 टन बजरी के आठ बड़े स्टॉक जब्त किए। जैसे ही माफियाओं को इस कार्रवाई की सूचना मिली, उनके बीच हलचल तेज हो गई।
इस कार्रवाई का संचालन जिला कलेक्टर श्वेता चौहान, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा और खनन विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.के. गुरुबक्षानी ने किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह, पुलिस उपअधीक्षक हर्षित शर्मा और सहायक खनिज अभियंता संजय शर्मा ने इस अभियान की देखरेख की। टीम ने अवैध रूप से पड़े 800 टन बजरी को जेसीबी और डंपर की सहायता से अपने कब्जे में ले लिया।
केकड़ी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं, लेकिन प्रशासन का प्रभावी नियंत्रण न होने से खननकर्ताओं के हौसले बुलंद रहते हैं। बनास नदी के किनारे कई इलाके अवैध बजरी खनन के प्रमुख केंद्र बने हुए हैं, जहां से रात के समय में बजरी निकालकर विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई की जाती है।
- Advertisement -

हालांकि, इस बार पुलिस और खनन विभाग की सक्रियता ने एक नई दिशा दी है। दोनों विभागों ने हाल ही में टोडारायसिंह क्षेत्र में भी संयुक्त कार्रवाई करते हुए छह अलग-अलग स्थानों से 2640 टन बजरी जब्त की थी।
प्रशासन अब अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए ठोस कदम उठा रहा है, जिससे स्थानीय नदी और पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।