


कर्ज में डूबे परिवार का खौफनाक फैसला: पिता ने पत्नी और बच्चों को जहर देकर लिया जान, छोड़ा सुसाइड नोट
जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र में एक परिवार ने गंभीर आर्थिक परेशानी के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है। पति राहुल ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को चूहे मारने वाली दवा दे दी, जिससे तीन की मौत हो गई। वहीं, उनका 15 वर्षीय बेटा चैतन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के अनुसार, मूर्ति सर्किल 5 सी 42 में रहने वाले इस परिवार ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया। मृतकों की पहचान राहुल मारू, रुचि मारू, और उनकी बेटी अराध्या के रूप में हुई है। चैतन्य को पीबीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
राहुल एक मेडिकल होलसेल की दुकान चलाते थे और उन पर कर्ज का भारी बोझ था। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ने के कारण आर्थिक स्थिति और बिगड़ गई, जिससे परेशान होकर राहुल ने यह कदम उठाया। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, राहुल ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने इस कदम के पीछे के कारण बताए हैं।
- Advertisement -

चैतन्य ने अस्पताल में पुलिस को बताया कि रात 10 बजे उनके पिता ने सभी को दवा दी थी। उन्होंने भी दवा ली, लेकिन रात में उल्टी होने के बाद उन्हें नींद आ गई। सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि उनकी मां, पिता, और बहन बेड पर बेहोश पड़े थे और उनके मुंह से खून निकल रहा था। चैतन्य ने अपने रिश्तेदारों को इस स्थिति की जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद रेंज आईजी ओमप्रकाश, एसपी कावेन्द्र सागर, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर बुला ली गई है। कर्ज में डूबे इस परिवार की दर्दनाक कहानी से हर कोई हैरान है।