बीकानेर के जेएनवी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें 16 वर्षीय बालक विवेक सिंह की जान चली गई। घटना उदासर फांटे के पास 30 सितंबर की सुबह 10 बजे की है। विवेक सिंह गलती से एक वाहन के पीछे चढ़ गया, और ड्राइवर को इसकी भनक तक नहीं लगी।
कुछ दूर चलने के बाद बालक गाड़ी से उतरते समय सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दुखद घटना की सूचना मृतक के पिता वीर बहादुर सिंह ने पुलिस में मर्ग दर्ज करवाकर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

