बीकानेर: लूणकरणसर क्षेत्र में करीब दो महीने पहले किसान के खेत में मिले जिंदा बम को आज सेना के बम निरोधक दस्ते ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। इस कार्यवाही के लिए वन विभाग की नर्सरी में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए। वहां करीब 3-4 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया और उसके चारों ओर मिट्टी के कट्टे लगाए गए ताकि विस्फोट का प्रभाव कम किया जा सके।
लूणकरणसर के मलकीसर गांव के पास दो महीने पहले एक किसान के खेत में बम मिलने से हड़कंप मच गया था। किसान ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने बम को सुरक्षित स्थान पर रखकर सेना को सूचना दी थी।
आज 24 इन्फैंट्री डिवीजन की बम निरोधक टीम, मेजर अमित मुंढे के नेतृत्व में लूणकरणसर पहुंची। दस्ते ने सावधानीपूर्वक बम को उठाया और नर्सरी में पूर्व निर्धारित स्थान पर रखा। तारों से जोड़ने के बाद बम को डिफ्यूज किया गया। तेज धमाके से पूरा इलाका गूंज उठा, जिससे बम की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। अगर यह बम समय रहते निष्क्रिय नहीं किया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बम निष्क्रिय होने के बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन ने राहत की सांस ली।

