


जम्मू-कश्मीर से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कठुआ में शहीद कॉन्स्टेबल को श्रद्धांजलि देते हुए खड़गे मंच पर भाषण दे रहे थे, जब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। खड़गे की आवाज धीमी होने लगी और कुछ ही पलों में वे बेहोश हो गए, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
मंच पर खड़े लोगों ने खड़गे को सहारा देकर बैठाया और उनका भाषण बीच में ही रोक दिया गया। थोड़ी देर बाद, तबीयत में सुधार होने पर खड़गे वापस मंच पर आए और मजाकिया लहजे में कहा, “मैं 83 साल का हो गया हूं, लेकिन इतना जल्दी मरने वाला नहीं हूं। जब तक मोदी को हटाएंगे नहीं, मैं जिंदा रहूंगा। आपकी बात सुनता रहूंगा और जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की लड़ाई जारी रखूंगा।”
