नापासर थाना क्षेत्र से एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक संजय, पुत्र श्यामसुंदर, ने अपने घर के पास स्थित एक सूने मकान में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
मृतक के छोटे भाई पुखराज ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि संजय घर से टैक्सी लाने का कहकर निकला था, लेकिन बाद में उसने पास के खाली मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

