


हाईकोर्ट से संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला है। शेखावत ने गहलोत पर आरोप लगाया कि उन्होंने कभी भी पीड़ितों को न्याय दिलाने की इच्छा नहीं रखी, बल्कि मामले का राजनीतिकरण किया।
शेखावत ने कहा कि गहलोत ने सत्ता में रहते हुए उन्हें झूठे मामले में फंसाने की पूरी कोशिश की और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया। वकीलों पर 40 करोड़ रुपये खर्च कर उन्होंने मामले को आगे बढ़ाया, लेकिन जनता ने चुनाव में उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
उन्होंने आगे कहा कि जब गहलोत उनकी दिवंगत मां पर गलत टिप्पणियां कर रहे थे, तब उन्हें सम्मान की कोई परवाह नहीं थी, लेकिन अब जब मानहानि का केस मजबूत हो गया है, तो गहलोत को कानून का डर सताने लगा है।

शेखावत ने गहलोत पर एसआईटी की मांग का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें सरकारी एजेंसियों पर विश्वास नहीं है, जबकि उन्हें भारत के संविधान और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।