


दौसा पुलिस ने चोरी, लूट, डकैती और एटीएम लूट जैसी गंभीर वारदातों में शामिल अंतर्राज्यीय कौद गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें गैंग का सरगना अहमद उर्फ कौद मेव भी शामिल है। पुलिस ने डंपर चोरी की वारदात के साथ-साथ इस्तेमाल की गई XUV300 कार को भी बरामद किया है।
एसपी रंजीता शर्मा के अनुसार, यह कार्रवाई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुई, जहां निर्माणाधीन पुलिया के पास से एक डंपर चोरी हुआ था। कोलवा पुलिस ने 36 घंटे के भीतर अहमद मेव और उसके साथी मुस्ताक व रहीस मेव को गिरफ्तार कर लिया।
बांदीकुई डिप्टी एसपी रोहिताश देवंदा ने बताया कि यह गैंग पहले भी कई चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। 20 सितंबर को इस गैंग ने कोलवा थाना क्षेत्र से डंपर चुराया था। 200 किलोमीटर के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ा।

गैंग के सरगना अहमद पर 66 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें लूट, चोरी और डकैती के कई मामले शामिल हैं।