


बीकानेर: विधायक सेवा केंद्र और रोजगार विभाग द्वारा 30 सितम्बर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले के लिए कॉलेज संपर्क अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। इस अभियान के अंतर्गत, राजकीय डूंगर कॉलेज के विद्यार्थियों को क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया समझाई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने मौके पर ही पंजीकरण करवाया।
राजकीय डूंगर कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि सभी विभागों में क्यूआर कोड लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी पंजीकरण कर सकें। साथ ही, प्रोफेसर डॉ. श्याम सुंदर ज्याणी ने युवाओं को ऐसे आयोजनों का अधिकतम लाभ उठाने की सलाह दी।
रोजगार मेला एमएम ग्राउंड में आयोजित होगा और पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया क्यूआर कोड के माध्यम से संचालित होगी। इसके मद्देनजर, महाविद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मेले के लिए नियोक्ताओं का पंजीकरण भी क्यूआर कोड के जरिए किया जा रहा है। अगले तीन दिनों तक, युवाओं को बल्क एसएमएस के माध्यम से मेला आयोजन की जानकारी दी जाएगी।

कॅरियर काउंसलिंग की व्यवस्था
विधायक जेठानंद व्यास ने बताया कि रोजगार मेले में युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर, ऋण आवेदन और कौशल विकास प्रशिक्षण के साथ-साथ कॅरियर काउंसलिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए मेला स्थल पर कॅरियर काउंसलिंग कॉर्नर स्थापित किया जाएगा, जहां काउंसलर बारहवीं और स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को उनके कॅरियर के विकल्पों के बारे में मार्गदर्शन देंगे। इस उद्देश्य से एक विशेष काउंसलर पैनल गठित किया गया है।