लूणकरणसर कस्बे के रोझा चौराहे पर सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई। रानीबाजार की गली नंबर आठ का निवासी राकेश, जो अपने ननिहाल आया हुआ था, हादसे का शिकार हो गया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम राकेश अपनी बाइक से रोझा चौराहे की ओर गया था। इसी दौरान, उसकी बाइक की जोरदार भिड़ंत एक ट्रैक्टर से हो गई। हादसे के बाद राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे तत्काल पास की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

