


गुड़ागौड़जी कस्बे में पहाड़ी इलाके से आए पैंथर को रविवार को सड़कों पर दौड़ते हुए देखकर स्थानीय residents में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
उदयपुर में आदमखोर पैंथर के पकड़े जाने के बाद, झुंझुनू में भी एक पैंथर का सड़कों पर घूमना लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है। गुड़ागौड़जी में पैंथर की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।
रविवार की दोपहर पैंथर हुकूमपुरा रोड पर स्टेट हाईवे की ओर दौड़ते हुए देखा गया। वाहन चालकों ने जब इसे सड़क पर देखा, तो सभी सहम गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन वन विभाग की टीम अब तक कार्रवाई करने में असफल रही है।

बताया जा रहा है कि पैंथर स्कूल के नजदीक एक खेत में छिप गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पैंथर का आबादी में आना उसे भी घबरा रहा है, जिससे वह तेज़ी से इधर-उधर दौड़ रहा है। पुलिस ने पैंथर के मूवमेंट की जानकारी प्राप्त की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। लेकिन जब तक पैंथर का रेस्क्यू नहीं होता, तब तक स्थानीय लोग खौफ में रहेंगे।
- Advertisement -
लोगों ने वन विभाग पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सूचना मिलने के कई घंटों बाद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन हाथ में कुछ नहीं था। लोगों का मानना है कि वन विभाग ने इस गंभीर मामले पर उचित प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं समझा। ऐसे में, विभाग की सुस्त कार्रवाई से स्थानीय residents में गहरी नाराजगी बढ़ रही है।