


लूणकरणसर थाना क्षेत्र के रोही खोखराणा में एक युवक और बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला की जहरीला पदार्थ सेवन करने से मौत हो गई है।
लूणकरणसर के रोही खोखराणा में भीयाराम पुत्र बन्नाराम खेत में स्प्रे कर रहा था, इसी दौरान उसने गलती से कीटनाशक पी लिया। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई नारायण राम ने इस संबंध में मर्ग दर्ज करवाई है।

वहीं, बज्जू थाना क्षेत्र में गीता पत्नी मदनलाल खेत में काम कर रही थी, जब उसने भी गलती से कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिससे उसकी भी मौत हो गई। मृतक के भाई बालुराम ने इस मामले में मर्ग दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।