दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शादी का झांसा देकर महिलाओं से पैसे ठगने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अब तक देश भर में 50 से ज्यादा महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया। उसने सोशल मीडिया और मैट्रिमोनियल साइट्स पर महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें शादी का वादा किया, फिर भरोसा जीतने के बाद पैसे ठग लिए।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police crime branch) ने शादी का झांसा देकर महिलाओं से ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. यह शख्स मेट्रोमोनियल वेबसाइट्स के जरिए महिलाओं से दोस्ती करके उनसे पैसे ऐंठता था. गिरफ्तार आरोपी अब तक 50 से ज्यादा महिलाओं को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है. इनमें उत्तर प्रदेश की एक महिला जज भी शामिल हैं. आरोपी खुद को भारत सरकार में सीनियर अधिकारी बताता था.

