


दौसा पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लिया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर अनिल और नाजिर ज्ञानचंद को जयपुर रेफर किया गया है, जबकि जज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
दौसा के खेड़ली मोड़ पर न्यायाधीश राजेंद्र कुमार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मंदिर से दर्शन कर वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। हादसे में के समय गाड़ी में जिला एवं सेशन न्यायालय के जज राजेंद्र कुमार, नाजिर ज्ञानचंद और ड्राइवर सवार थे। हादसे में तीनों को चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि जज सहित तीनों गिरिराज धरण मंदिर से दर्शन कर दौसा लौट रहे थे।
दौसा के डिप्टी एसपी रवि शर्मा ने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर, गिरिराज मंदिर से आगे खेड़ली मोड़ के पास हुई। जज राजेंद्र कुमार और नाजिर ज्ञानचंद सरकारी गाड़ी में सवार थे और गिरिराज मंदिर से लौट रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब खेड़ली मोड़ के पास बने कट पर यू-टर्न लेते समय पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
