महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां ज़ोर-शोर पर हैं.
अभी तारीख़ों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन अलग-अलग पार्टियां और गठबंधन अपने दावों और वादों को लेकर जनता के बीच में हैं.
इस बीच बीबीसी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से ख़ास बातचीत की है.
शरद पवार ने कहा है कि अजित पवार का पार्टी छोड़कर जाना उन्हें अच्छा नहीं लगा था. लेकिन अब उन्हें भरोसा है कि अजित पवार वापस नहीं आएंगे.
- Advertisement -
उनका कहना है कि अजित पवार सत्ता के लिए गए, जो उन्हें मिली भी, ऐसे में सत्ता छोड़कर उनके वापस आने पर भरोसा नहीं है.
पूरी बातचीत में शरद पवार ने अजित पवार के अलावा मोदी सरकार और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की तैयारियों के बारे में बताया है.
महाविकास अघाड़ी बनाम महायुति
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (उद्धव ठाकरे की शिव सेना, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी) का मुक़ाबला महायुति (बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिव सेना और अजित पवार की एनसीपी) से है.
पिछले लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को महायुति के मुक़ाबले बढ़त मिली थी. ऐसे में अब शरद पवार कहते हैं कि हालिया लोकसभा चुनाव के नतीजों ने बता दिया है कि महायुति की राजनीति लोगों को पसंद नहीं है.
लोकसभा चुनाव के नतीजों पर शरद पवार कहते हैं, ”ढाई-तीन महीने पहले देश में लोकसभा के चुनाव हुए जहाँ नरेंद्र मोदी ने 400 पार की बात देश के सामने रखी और जगह-जगह पर जाकर वो यही बात कहते थे. उन्होंने एक माहौल बनाने की कोशिश की थी कि देश की हुक़ूमत उनके हाथ में आनी है. 400 से ज़्यादा सीट उन्हें मिलनी है और अन्य राजनीतिक दलों को कुछ जगह नहीं मिलेगी.”
रिजल्ट आ गया तो 400 की बात छोड़िए, वो 300 के आसपास भी नहीं आए. 240 सीट उन्हें मिली थीं. चंद्रबाबू की मदद नहीं होती, नीतीश भाई की मदद नहीं होती तो शायद सरकार बनाने और चलाने दोनों में ही मुश्किल होती.”
पवार कहते हैं, ”मोदी साहब, बीजेपी और उनके साथ जो भी दूसरे लोग गए, उनकी राजनीति लोगों को पसंद नहीं थी. लोग सुधार करना चाहते थे, ये अच्छी बात है.”
महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से 17 सीटें महायुति और 30 सीटें महाविकास अघाड़ी ने जीती थीं. महाराष्ट्र में बहुत कड़ा मुक़ाबला हुआ था. हाल के सालों में महाराष्ट्र में ऐसी कांटे की टक्कर कम ही देखने को मिली थी.
शरद पवार ये मानते हैं कि जिस तरह के नतीजे बीजेपी को इस लोकसभा चुनाव में देखने को मिले थे, उसके बाद से उन्होंने ”पर्सनल अटैक” बढ़ा दिया है.
वो कहते हैं, ”अभी दो दिन पहले आपने प्रधानमंत्री की स्पीच सुनी. वो जम्मू-कश्मीर में गए थे. जिस तरह से उन्होंने कांग्रेस पर, कांग्रेस के नेतृत्व पर पर्सनल अटैक किया, इससे एक बात साबित होती है कि चुनाव में जो रिजल्ट मिला, उसकी नाराज़गी उनके मन में है. इसीलिए यह नाराज़गी दिखाने के लिए उनकी स्पीच काफ़ी है और इसी तरह से वो आने वाले इलेक्शन में जाएंगे, ऐसा हमें लग रहा है.”
क्या विधानसभा चुनाव के नतीजे अगर बीजेपी के ख़िलाफ़ जाते हैं तो इसका असर केंद्र सरकार की स्थिरता पर भी दिखेगा?
इस सवाल के जवाब में शरद पवार कहते हैं कि ये तो बाद की बात है लेकिन लोगों में बदलाव का मूड है.
पवार कहते हैं, ”आज सिर्फ़ महाराष्ट्र में चुनाव नहीं है. हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में चुनाव हैं. मुझे लगता है कि वहाँ बीजेपी सरकार नहीं बना पाएगी. वहाँ जाने के बाद लोगों का जो मूड दिखता है वो परिवर्तन का है.”
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा?
महाविकास अघाड़ी में कई बड़े नेताओं के होने की वजह से अक्सर ये बात चर्चा में रहती है कि आख़िर मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा. कई संभावित नामों पर कयास लगाए जाते रहे हैं.
किसी चेहरे का नाम लेने से शरद पवार ने इनकार कर दिया, उनका कहना है कि चुनाव होने के बाद और नंबर गठबंधन के पक्ष में आने के बाद एक ही मीटिंग में ये तय कर लिया जाएगा. वो मानते हैं कि अभी इस पर चर्चा करना सही नहीं होगा.
अजित पवार की ‘वापसी’ पर क्या बोले शरद पवार?
शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने शरद पवार से अलग होकर बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन का दामन थामा था.
पिछले साल दो जुलाई को महाराष्ट्र में एक नाटकीय राजनीतिक घटनाक्रम के तहत अजित पवार सहित एनसीपी के नौ विधायक बीजेपी-शिव सेना (शिंदे) गुट की सरकार में शामिल हुए थे.
इसके बाद अजित पवार गुट ने बीजेपी के नेतृत्वत वाले गठबंधन में ही लोकसभा का चुनाव भी लड़ा. हाल-फ़िलहाल में अजित पवार के दो बयान सामने आए थे. एक में उन्होंने कहा था कि सुप्रिया सुले के सामने सुनेत्रा पवार को खड़ा करना उनकी एक ‘ग़लती’ थी.
तो क्या अजित पवार फिर से शरद पवार के साथ आना चाहें तो उनके लिए दरवाज़ें खुले होंगे?
इस सवाल के जवाब में शरद पवार का पुराना दर्द छलकता नज़र आता है.
शरद पवार कहते हैं, ”अजित और उनके साथी हमारी पार्टी के टिकट पर चुनकर आए थे. हमलोगों का नाम लेकर चुनाव लड़े थे. इन लोगों ने जनता के फ़ैसले के ख़िलाफ़ फ़ैसला किया था. ऐसा मैं इसलिए कहता हूं क्योंकि जो चुनाव हुआ था, वो बीजेपी के ख़िलाफ़ था.”
”वो सरकार में गए, मंत्री भी बने. ऐसे में वो वापसी पर विचार क्यों करेंगे? वो अपनी लाइन छोड़कर हमारे पास आएंगे, इसमें हमारा बिलकुल भरोसा नहीं है. उनको सत्ता चाहिए थी, वो सत्ता के लिए गए थे. देश की सत्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है. ये साफ़ है कि जब तक वो हुक़ूमत में हैं, तब तक वो लोग कुछ और सोचेंगे, इस पर मुझे विश्वास नहीं है.”
शरद पवार कहते हैं, ”जिन्हें आपने सिखाया हो और जिनकी मदद की हो और आपके साथ कुछ साल रहकर अलग होते हैं तो अच्छा नहीं लगता. वो ऐसे लोगों के पास हैं, जिनके ख़िलाफ़ हम संघर्ष करते थे, उनके साथ गए. ऐसे में ठीक नहीं लगता है. मगर ये राजनीति है तो इन सबका सामना करना पड़ता है, रास्ता निकालना पड़ता है.”
एकनाथ शिंदे से मुलाक़ात पर शरद पवार
शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से पिछले कुछ समय में मुलाक़ात की है. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर चर्चा भी हो रही थी.
इस पर शरद पवार कहते हैं कि हर चीज़ राजनीतिक को देखकर नहीं तय की जाती, कुछ चीज़ें प्रशासनिक होती हैं और लोगों की समस्याएं भी होती हैं, जिसे सत्ता में सबसे ऊपर बैठे लोगों तक पहुंचाना ज़रूरी होता है. इसी सिलसिले में उनकी मुलाक़ात मुख्यमंत्री शिंदे से हुई थी.

