राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सूबे के सीएम ने कहा है कि आने वाले पांच वर्षों में राज्य में चार लाख नौकरियां दी जाएंगीं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए युवा नीति-2024 तथा कौशल क्षमता विकास के लिए नई राज्य कौशल नीति ला रही है
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) के 18वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए युवा नीति-2024 नीति लाएगी। कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समारोह की मुख्य अतिथि थीं।
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रही है। सरकार अगले पांच साल में चार लाख सरकारी भर्तियां करेगी। इस साल भी एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है।
- Advertisement -
चयनित स्टार्टअप्स को 10 करोड़ रुपये तक की फंडिंग भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के लाभ के लिए 1,000 करोड़ रुपये की लागत से जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर में अटल इनोवेशन स्टूडियो और एक्सेलरेटर स्थापित किए जा रहे हैं।

