


बीकानेर। सहकारिता विभाग के ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव अभी होने जा रहे है लेकिन चुनाव शुरू होने से पहले ही इस हेतु नियुक्त चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति पर सवाल खड़े हो गए है।
पूर्व उप प्रधान शिवरतन शर्मा ने आज अतिरिक्त रजिस्ट्रार एवम् उप रजिस्ट्रार से मुलाकात कर नियुक्ति की विसंगतियों पर सवाल खड़े करते हुए आपत्ति दर्ज करवाई है।
शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में हुए चुनावों में सहकारिता विभाग ने चुनाव के लिए जिले से बाहर के चुनाव अधिकारी लगाए थे लेकिन इस बार नियुक्त किए गए सभी अधिकारी नां केवल जिले के ही लगाए है बल्कि उसी संस्था के कार्मिकों को उसी क्षेत्र की सहकारी समितियों हेतु नियुक्त कर दिया गया है जिसमे वे स्वयं कार्यरत है। तहसील स्तर की क्रय विक्रय सहकारी समिति एवम् सेन्ट्रल को ऑपरेटिव बैंक की शाखाओं के कार्मिकों को उसी संस्था के अधीन समितियों में लगाना चुनाव आचार संहिता का उलंघन बताते हुए निष्पक्ष चुनाव होने भी पर संदेह जताया है।

पूर्व उप प्रधान ने लूणकरणसर क्षेत्र की नो ग्राम सेवा सहकारी समितियों के लिए नियुक्त किए गए दयाराम गोदारा एवम् रघुवीर सिंह को बदलने की मांग रखी है।
- Advertisement -
उक्त दोनों ही कार्मिक उसी केवीएसएस में कार्यरत है जिसके अधीन की समितियों के चुनाव करवाए जा रहे हैं। एक कार्मिक का निवास स्थान तक भी इसी संस्था के अंतर्गत स्थानीय है। केवीएसएस अध्यक्ष के मातहत सेल्समैन एवम् लिपिक को उन्हीं के गृह क्षेत्र की सहकारी समिति में चुनाव अधिकारी बनाना संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया पर ही सवालिया निशान है। शर्मा ने इस विसंगति की ओर राज्य सरकार के स्तर पर भी जानकारी प्रेषित कर तुरंत बदलाव की मांग की है।