


बीकानेर। बीछवाल पुलिस थाने में इस्तगासे के जरिए आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक इस्तगासे में रामपुरा बस्ती गली नम्बर दो दीपजी की बाड़ी के पास रहने वाले महावीर गहलोत ने रोशनी घर रोड निवासी पूनमचन्द गहलोत पुत्र शिवप्रताप गहलोत, 44 नम्बर कोठी के सामने, पंवारसर कुआं क्षेत्र निवासी त्रिलोक पुत्र पुनमचन्द गहलोत, रमेश कुमार भाटी पुत्र गोपीकिशन भाटी, रामपुरिया कॉलेज के पास, दाऊजी रोड निवासी नारायणराम उर्फ तारूराम पुत्र मुनीलाल माली, केसरदेसर कुआं क्षेत्र निवासी राहुल पुत्र जेठाराम माली, ब्रह्म देव पुत्र जेठाराम माली, सीता पुत्री जेठाराम पत्नी लक्ष्मण तंवर व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी में दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रार्थी व प्रार्थी के परिवारवालों का एक पुश्तैनी संयुक्त अविभाजित कृषि भूमि चकगर्बी में स्थित है । जिस पर करीब 50 वर्षो से ज्यादा वर्षो से काश्त की जा रही है। प्रार्थी को कुछ समय पूर्व जानकारी हुई कि उक्त कृषि भूमि के फर्जी कागजात बनाकर पूनमचन्द पुत्र शिवप्रताप इकलौता वारिस बनकर उक्त संयुक्त अविभाजित कृषि भूमि को षडयंत्र रचकर फर्जी कागजातों के आधार पर बैय कर रहा है, पूनमचन्द व उसके पुत्र त्रिलोक व अन्यों द्वारा उक्त भूमि के फर्जी कागजात बनाकर फर्जी वसीयत शिवप्रताप की बनाकर शिवप्रताप व हम वारिसान की संयुक्त अविभाजित कृषि भूमि को कूटरचित दस्तावेज बनाकर फर्जी तरीके से बैय कर रहा है । पूनमचन्द वगैरह द्वारा मौका उक्त खसरा नम्बर गलत खसरा बताकर नारायणराम उर्फ तारूराम, राहुल पुत्र जेठाराम, ब्रह्म देव पुत्र जेठाराम, सीता पुत्री जेठाराम की भूमि के फर्जी कागजात लोगों को दिखाकर फर्जी बैयनामा उक्त भूमि के करवा रहे है। जबकि उक्त नारायणराम वगैरह की भूमि चकगर्बी में उक्त खसरे में नहीं है । नारायणराम वगैरह द्वारा भी फर्जी कागजात जो कि उनकी मौके पर भूमि खसरा नम्बर 117, 113, 126, 670/159, 585/159, 823/159, 499/365, 1067/159 की ना होकर फर्जी कागजात के आधार पर फर्जी मुखत्यारआम बनाकर त्रिलोक गहलोत व रमेश कुमार भाटी द्वारा बेचा जा रहा है । उक्त लोगों द्वारा षडयंत्र रचकर कूटरचित दस्तावेज बनाकर मिलीभगत कर मौका पर अलग खसरे की भूमि को दिखाकर अन्य जगह की भूमि को बैयनामें के जरिये बेच रहे है।
