बीकानेर। न्यू रामपुरिया कटला स्थित खत्री मेडिकल एजेंसी का तीन दिवसीय गोवा सम्मान समारोह में अभिनन्दन किया गया। समारोह में राजस्थान में बी जैन फार्मासेटिकल कम्पनी की सर्वाधिक सेल करने पर फर्म प्रोपराइटर राजेश खत्री और प्रियंका खत्री का सम्मान कम्पनी के डॉयरेक्टर निशांत जैन द्वारा किया गया।
