भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के चेयरमैन चुने गए हैं. इस पद पर जय शाह का चुनाव निर्विरोध हुआ.
आईसीसी चेयरमैन के तौर पर जय शाह का कार्यकाल एक दिसंबर 2024 से शुरू होगा.
आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा.
आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है. वो लगातार दूसरी बार इस पद पर रहे हैं. मगर उन्होंने हाल ही कहा था कि वे तीसरे कार्यकाल की दौड़ में शामिल नहीं होंगे.
- Advertisement -
35 साल के जय शाह आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन होंगे.
जय शाह ने एक बयान कहा, “मैं आईसीसी की टीम और सदस्य देशों के साथ क्रिकेट का दुनिया भर में प्रसार करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ.”
जय शाह आईसीसी के शीर्ष पद पर पहुँचने वाले पांचवे भारतीय हैं.
इससे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर भी इस पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
जय शाह अक्तूबर 2019 में बीसीसीआई के सचिव बने थे. 2022 में उन्हें दोबारा इस पद के लिए चुना गया था. उनका कार्यकाल 2025 तक है लेकिन आईसीसी में पदभार संभालते ही उन्हें बीसीसीआई की पोस्ट छोड़नी होगी.

