ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर सोमवार को पलटवार किया.
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”योगी आदित्यनाथ के राज में बुलडोज़र के ज़रिए मुसलमानों के घरों को तोड़ दिया जाता है. उन्हीं (योगी आदित्यनाथ) के राज में लोग बोलते हैं कि मुसलमानों का नरसंहार हो.”
ओवैसी ने कहा, “वो खुद मुसलमानों के बारे में हेट स्पीच देते हैं. योगी ने खुद कहा था कि ठोक देंगे. वो खुद इस तरह की बात करते हैं. उनके मुंह से बटेंगे और कटेंगे जैसी अनाप-शनाप बात निकलती है.”
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “आप ही तो बांट रहे हैं. आपने ही कहा था कि उपचुनाव में मुस्लिम और यादव अफसर नहीं होने चाहिए.”
- Advertisement -
“ऐसी बातें इसलिए की जा रही हैं क्योंकि उन्हें नज़र आ रहा है कि उनकी पार्टी के लोग ही उन्हें सीएम पद से हटाना चाहते हैं. ऐसे में शायद वो बीजेपी से कह रहे हैं कि बटेंगे तो कटेंगे.”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर सोमवार को आगरा में बयान देते हुए कहा था, “राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता. राष्ट्र तब सशक्त होगा जब हम एक और नेक रहेंगे. बटेंगे तो कटेंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “आप बांग्लादेश में देख रहे हैं न. ये गलती यहां नहीं होनी चाहिए. एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. सुरक्षित रहेंगे. हमें विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए कार्य करना है.”

