केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए ज़िले बनाए जाने का एलान किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने लिखा, “विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को आगे बढ़ाते हुए, गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए ज़िले बनाने का फ़ैसला लिया है.”
अपनी पोस्ट में गृह मंत्री ने आगे लिखा, “नए ज़िलों के नाम- ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग हैं. हर कोने में शासन को मज़बूत कर लोगों को मिलने वाले लाभ को उनके दरवाज़े तक लाया जाएगा.”
- Advertisement -
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए बडे़ स्तर पर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.”
पीएम मोदी क्या बोले?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक्स पोस्ट को रीट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लद्दाख में पांच नए जिलों का निर्माण एक बेहतर प्रशासन और समृद्धि की दिशा में बड़ा कदम है.
उन्होंने लिखा, “ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग पर अब अधिक ध्यान दिया जाएगा. इससे सेवाएं और अवसर लोगों के ज़्यादा करीब आएंगे. वहां के लोगों को बधाई.”

