इसराइल के हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर हमला करने के बाद से उसका लेबनान के साथ तनाव बढ़ा हुआ है.
इसराइल ने हिज़बुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाकर लेबनान में हवाई हमले किए हैं. वहीं हिज़बुल्लाह ने इसराइल पर 300 रॉकेट दागने का दावा किया.
लेबनान और इसराइल के बीच चल रहे ताज़ा तनाव को लेकर अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी है.
व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति बाइडन इसराइल और लेबनान के बीच चल रहे घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए हैं.
- Advertisement -
वो शाम से ही राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के संपर्क में हैं.
राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देश पर वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी इसराइल में अपने समकक्षों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं.
व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है, “हम इसराइल का उसकी रक्षा करने में लगातार समर्थन और क्षेत्र में स्थिरता लाने के लिए काम करते रहेंगे.”

