


लाल क़िले से स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदुओं पर हो रहे हमलों का ज़िक्र भी किया.
प्रधानमंत्री ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो. हम पड़ोसियों का सुख और शांति चाहते हैं.”
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है वह चिंताजनक है.

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलनों के चलते प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को इस्तीफ़ा देकर देश छोड़ने को मजबूर होना पड़ा था.
- Advertisement -
इसके बाद से ही तमाम ख़बरों और रिपोर्टों में ऐसा कहा गया कि देश में अल्पसंख्यकों ख़ास तौर पर हिंदुओं के लिए स्थिति ख़राब है और उनको व्यापक तौर पर हिंसक घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है.