राखी बांधने की विधि
रक्षाबंधन के शुभ दिन पर राखी बांधने से पहले एक थाली सजा लें। सबसे पहले थाली में रोली चावल को रखें। इसके बाद आप राखी और मिठाई को रख लें। इस दौरान दिया जलाना न भूलें। अब सबसे पहले भाई को तिलक लगाएं। फिर दाहिने हाथ में राखी बांधें। इस दौरान राखी में तीन गांठ बांधें।
मान्यता है कि राखी की इन तीन गांठ का महत्व ब्रह्मा, विष्णु और महेश से होता है। फिर भाई को मिठाई खिलाएं। अब उसकी आरती उतारते हुए, भाई की लंबी उम्र, सुखी जीवन तथा उन्नति की कामना करें।
रक्षाबंधन मंत्र
- Advertisement -
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि ,रक्षे माचल माचल:।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त दोपहर 01:32 से लेकर रात 09:07 तक रहने वाला है। इस समय में आप अपने भाई को राखी बांध सकती हैं।
जरूर करें ये 3 काम
इस साल रक्षाबंधन के दिन सावन का आखिरी सोमवार है। ऐसे में शिवलिंग की विधिनुसार पूजा अर्चना करें। इससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती हैं।
रक्षाबंधन के शुभ दिन पर आप अपने भाई की नजर उतारें। सबसे पहले उसके सिर से 7 बार फिटकरी उतारें। फिर उसे किसी चौराहे पर फेंक दें। माना जाता है कि इससे भाई को लगी नजर का प्रभाव कम हो जाता है।
इस दौरान गणेश जी की पूजा करने से भाई की सफलता के मार्ग में आर रहे संकट दूर होते हैं।

