बीकानेर। पुनरासर मेले के अवसर पर मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामरतन प्याऊ पर पैदल यात्रियों के लिए 3 दिन का नि:शुल्क सेवा कैंप लगाया जाएगा।मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा लगाए जाने वाले सेवा कैंप के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को डॉ. एल. के. कपिल द्वारा किया गया। मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि कैंप में यात्रियों को नि:शुल्क मेडिकल सेवा, चाय, नाश्ता, पानी, भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर हरिकिशन सिंह राजपुरोहित, कमल जोशी, भवानी टाक, कृष्णा सेठिया मौजूद रहे।