जागरण संवाददाता, कटिहार। Katihar Goods Train Coaches Derailed कटिहार रेल मंडल अंतर्गत कुमेदपुर स्टेशन (बंगाल) के पास केरोसिन टैंकर लेकर जा रही मालगाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई।
इस मालगाड़ी के पांच तेल के टैंकर पटरी से उतर गए। घटना में किसी तरह की जनहानि का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया।
ट्रैक से उतरा हुआ मालगाड़ी के डिब्बे
बता दें कि मालगाड़ी सिलीगुड़ी से कटिहार की तरफ जा रही थी। घटना कुमेदपुर के नॉर्थ केबिन के पास हुई। यह इलाका बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित है।

