मौसम विभाग ने आज भी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों के अनुसार, राजस्थान में आए लो-प्रेशर सिस्टम का असर आज समाप्त हो जाएगा, लेकिन आज भी कई स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली गिरने के साथ तेज बारिश (Heavy Rain) की संभावना बनी हुई है। कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की भी संभावना है।
मौसम विभाग ने जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। इन जिलों में मेघगर्जन और मध्यम से तेज बारिश (Heavy Rain) की संभावना है। जोधपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में भी जमकर बारिश हो सकती है। विशेषकर जोधपुर संभाग में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
स्कूलों की छुट्टी और ट्रेन सेवाओं पर असर
भारी बारिश (Heavy Rain) और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए, टोंक, बालोतरा, जैसलमेर, नागौर और पाली के जिला कलेक्टरों ने 6 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। बारिश के कारण पटरियों पर पानी भरने से कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं और कुछ के रूट डायवर्ट किए गए हैं। पुष्कर सरोवर (अजमेर) के ओवरफ्लो होने के कारण आसपास के होटल और घरों को खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं।
- Advertisement -
मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि झारखंड में बने डीप डिप्रेशन सिस्टम ने मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान में प्रवेश किया। अब यह सिस्टम पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है। हालांकि, यह सिस्टम अब कमजोर होकर वेल मार्क लो-प्रेशर सिस्टम में बदल गया है। इसके चलते आज शाम से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी और 7 अगस्त से मौसम शुष्क होने लगेगा।

