

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई। यह धमकी जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दी गई। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने हरकत में आकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दौसा की श्यालावास जेल से आरोपी द्वारा धमकी दी गई। जिसके बाद जेल में संघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान जेल में आधा दर्जन मोबाइल मिले। जानकारी के अनुसार जेल में बंद दार्जिलिंग निवासी कैदी नीमा ने यह धमकी दी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ खुद कर रहे मामले की जांच पड़ताल। बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर है। जहां से वे कुछ देर बाद बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जहां संत दुलाराम कुलरिया स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी आ रहे हैं।
