


नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह हुए विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये विमान काठमांडू से पोखरा के लिए टेक-ऑफ कर ही रहा था, जब ये हादसा हुआ.
विमान के पायलट को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
त्रिभुवन एयरपोर्ट पर हुए हादसे की वजह के बारे में शुरुआती जानकारी सामने आ रही है.
- Advertisement -

बीबीसी नेपाली सेवा के मुताबिक़- त्रिभुवन एयरपोर्ट के प्रमुख ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि काठमांडू से पोखरा की ओर जाने वाले इस विमान ने गलत मोड़ ले लिया था.
एयरपोर्ट चीफ जगन्नाथ निरौला बीबीसी नेपाली सेवा से कहा, ”उड़ान भरते ही विमान दायीं तरफ मुड़ गया जबकि इसे बायीं ओर मुड़ना था. हादसे की वजह के बारे में पूरी जांच के बाद पता चल सकेगा. हादसा उड़ान भरने के एक मिनट के अंदर ही हो गया.”
बीते सालों में नेपाल में कई विमान हादसे हुए हैं.