दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में पति की पत्नी व ससुर ने मिलकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। इन दोनों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पीडि़त पति पंवारों का मोहल्ला श्रीरामसर निवासी धनराज पंवार ने आरोप लगाया है कि 23 जुलाई को वह किसी काम से बीकानेर कोर्ट परिसर आया हुआ था। आरोप लगाया है कि जहां पर उसकी पत्नी अभिलाषा व ससुर तेज कुमार ने मिलकर उसकी पिटाई कर डाली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पिता-पुत्री के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

