


राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बुधवार की शुरुआत बारिश के साथ हुई। आने वाले तीन से चार घँटे में प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के 3 जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जगह तीन घंटे तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। चूरू, हनुमानगढ़ और जयपुर में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा श्रीगंगानगर, बीकानेर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, अजमेर, दौसा, अलवर, टोंक, बारां, कोटा, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर जिले में मेघगर्जन के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
