कुवैत में शुक्रवार रात हुई एक दुर्घटना में एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है.
ये दुर्घटना कुवैत शहर के अबास्सिया में हुई जहां मैथ्यू मिुलक्कल नाम के एक व्यक्ति के घर में शुक्रवार को आग लग गई थी.
इस हादसे में मैथ्यू मुलक्कल, उनकी पत्नी लिनी मुलक्कल और उनके दो बच्चों की मौत हो गई.
कुवैत में मौजूद भारतीय दूतावास ने हादसे पर दुख जताया है और अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “ये हादसा घर में आग लगने से हुआ. दूतावास उनके परिवार के साथ संपर्क में है और मृतकों के अवशेष जल्द से जल्द भारत पहुंचाने में मदद करेगा.”
- Advertisement -
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये परिवार केरल के अलापुज़ा के नीरट्टूपुरम से था और एक दिन पहले ही केरल में अपने छुट्टियां बिता कर घर लौटा था.
अख़बार ने अरब टाइम्स के हवाले से लिखा है कि पहली मंज़िल पर एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई, और इस कारण दम घुटने से परिवार की मौत हो गई.
बीते महीने कुवैत में एक बहुमंज़िला इमारत में आग लग गई थी. इस घटना में 49 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकाश भारतीय थे.
इस इमारत में क़रीब 160 मज़दूर रहते थे जो एक ही कंपनी में काम करते थे.

