

उत्तर प्रदेश के गोंडा रेलवे स्टेशन के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.
अभी तक किसी भी तरह के जानोमाल के नुक़सान की कोई भी ख़बर नहीं आई है. अधिक सूचना की प्रतीक्षा की जा रही है.
घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “ढाई बजे के क़रीब यह हादसा हुआ है. चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में. गोंडा से क़रीब-क़रीब 20 किलोमीटर आगे है ये जगह. दो बोगियां पलट चुकी हैं. कुछ और बोगियों पर भी असर पड़ा है. पटरियां भी इधर-उधर हो गई हैं. हो सकता है कि कुछ नुकसान हुआ है. लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं.”
असम के मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में बताया कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बारे में जानकारी दी गई है. मुख्यमंत्री स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं.
- Advertisement -
भारतीय रेल मंत्रालय ने एक्स पोस्ट के जरिए बताया कि डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्प्रेस के डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना पर नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा, “मोतीगंज से झिलाई के बीच में चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन पटरी से उतरी है. वहां पर रेलवे की मेडिकल वैन पहुंच गई है और राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.”
लखनऊ के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर है- 8957409292
गोंडा के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर है- 8957400965
“रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 4-5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है.”